Saturday, December 27, 2014

a r computer



  "किंग सॉफ्ट ऑफिस" एंड्राइड मोबाइल के लिए फ्री में डाउनलोड करें !

किंग सॉफ्ट ऑफिस यह अकेला फ्री एंड फुल फीचर्ड एंड्राइड मोबाइल ऑफिस ऐप होने का दावा करता है!ये सॉफ्टवेर इस्तेमाल करने में यह जितना आसान है, फीचर्स के मामले में उतना ही दमदार है! 

You might also like:


  Glary Utilities एक बहु उपयोगी सॉफ्टवेर है !

Glary Utilities एक बहु उपयोगी सॉफ्टवेर है ! ये सॉफ्टवेर कंप्यूटर या लैपटॉप के रजिस्ट्री और हार्ड डिस्क को क्लीन करता है !इस सॉफ्टवेर के द्वारा किसी भी फाइल और फोल्डर को कंप्यूटर से पूरी तरह डिलीट किया जा सकता है !

You might also like:

10 August 2013 | 1 comments | Labels: software

  FCleaner आप के कंप्यूटर के लिए एक फ्री रजिस्ट्री क्लीनर सॉफ्टवेर!

FCleaner आप के कंप्यूटर के लिए एक फ्री रजिस्ट्री क्लीनर सॉफ्टवेर जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर के रजिस्ट्री में बने फालतू और बिना काम के इंट्री को डिलीट कर सकते है! कंप्यूटर की स्पीड को तेज बनाये रखने के लिए सिस्टम से गैर जरुरी फाइल और फोल्डर को हटाना बहुत ज़रूरी होता है और रजिस्ट्री की साफ़ सफाई भी बहुत ज़रूरी है ! कंप्यूटर से बिना काम के फाइल और फोल्डर को डिलीट करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है की आप FCleaner या इसके जेसा कोई और रजिस्ट्री क्लीनर सॉफ्टवेर डाउनलोड करलें और समय-समय पर इस सॉफ्टवेर को चला के अपने कंप्यूटर और कंप्यूटर के रजिस्ट्री से गैर ज़रूरी चीजों को डिलीट करते रहे इससे आप का कंप्यूटर तेज़ और सुरक्षित रहेगा!

………………………………………………………….

सिस्टम का बैकअप बनाने का मतलब होता है की आपके कंप्यूटर में मौजूद ऑपरेटिंग सिस्टम समेत तमाम फाइलों की एक अलग कॉपी तैयार करना, जिसे सिस्टम इमेज कहा जाता है!अगर कभी आप के कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी तरह की कोई परेशानी आ जाये तो इसे रीस्टोर कर फिर से आपके कंप्यूटर को पुरानी स्थिति में लाया जा सकता है! सिस्टम इमेज को बनाने के बाद किसी भी दूसरी ड्राइव,पार्टीशन, हार्ड डिस्क, सीडी, डीवीडी, यूएसबी ड्राइव में रखा जा सकता है! पिछले पोस्ट में मैने विंडो 7 का बैकअप लेने का तरीका बताया था और आज मै आप को विंडो एक्सपी का बैकअप केसे लिया जाता है वो बता रहा हूँ ! 

विंडोज एक्सपी पर बैकअप बनाने का तरीका !

सब से पहले Start बटन दबाकर All Files->Accessories->System Tools पर जाएं और Backup पर क्लिक करें! 


उसके बाद Backup And Restore का विंडो खुलेगा उसमे Next बटन पर क्लिक करें!

अब आपको दो आप्शन दिखाए जाएंगे Backup या Restore यहाँ आप बैकअप को चुनें और Next बटन दबाएं!

अगली विंडो में आपको बैकअप की जानेवाली सामग्री के बारे में कई आप्शन दिखाए जाएंगे और किसी एक को चुनने के लिए कहा जाएगा अगर आप पूर कंप्यूटर को बैकअप करना चाहते हैं तो All Information on This computer को चुनकर Next बटन दबा दें! 

इससे एक System Recovery disk तैयार हो जाएगी जो इमर्जेंसी की हालत में काम आएगी! अगले विंडो में आपसे उस जगह के बारे में पूछा जाएगा जहां आप अपनी बैकअप फाइलें रखना चाहेंगे! 

उसके बाद खुले विंडो में आपकी चुनी हुई तमाम सेटिंग्स दिखाई जाएंगी अगर सब ठीक है तो Finish बटन को क्लिक करदें !अब आप के कंप्यूटर का बैकअप का प्रोसेस शुरू हो गया और फिर कुछ देर बाद आप को आप के बताये जगह पर बैकअप फाइल का फोल्डर बना मिलेगा !

अब अगर कभी आप के विंडो एक्सपी में कोई परेशानी आ जाये तो आप इस बैकअप फाइल के द्वारा अपने कंप्यूटर को रीस्टोर बहुत आसानी से कर सकते हैं !

रिस्टोर करने का तरीका ------

ऊपर दिखाए पहले दो स्टेप दोहराएँ यानि पहले Start बटन दबाकर All Files->Accessories->System Tools पर जाएं और Backup and Restore विंडो में इस बार Backup की बजाए Restore files and settings आप्शन का चुनाव करें और Next बटन को क्लिक करें ! उसके बाद खुले विंडो में आपसे पूछा जाएगा कि आप किस फाइल को रिस्टोर करना चाहते हैं! यहां बाईं ओर File के ऑप्शन पर क्लिक करते हुए अपनी बैकअप फाइल तक पहुँचें और उसे क्लिक करें और फिर Next बटन दबाएं!
अगले खुले हुवे विंडो में आपके द्वारा चुनी गई सेटिंग्स दिखाई देंगी अगर सब कुछ ठीकठाक है तो Finish बटन को क्लिक करें अब आप के कंप्यूटर में बैकअप को रिस्टोर करने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा! प्रोसेस खत्म होने के बाद कंप्यूटर रीस्टार्ट करें अब आपको सब कुछ पहले जैसा ही दिखाई देगा! 

 


……………………………………………………….

Window XP के स्टार्ट मेनू में अगर कंट्रोल पेनल का आप्शन नहीं है तो इसके लिए आप सबसे पहले अपने डेस्कटॉप के किसी भी खाली जगह पर राईट क्लिक करें और फिर propereties को क्लिक करें|   



Properties को क्लिक करने के बाद एक और विंडो खुलेगा उसमे Start Menu को क्लिक करें और फिर Customise को क्लिक करें|   

Customize को क्लिक करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे Advanced टेब को क्लिक करें और फिर उसी विंडो में निचे Control Panel के निचे लिखे हुवे Display as a link के आगे बने हुवे बॉक्स को टिक करदें|        

 

…………………………………………………………………


 

…………………………………………………………………….

"My Computer" को टास्कबार में जोड़ने का तरीका |

टास्कबार पर राईट क्लिक कीजिये ,राईट क्लिक करने के बाद एक छोटा सा विंडो खुलेगा उसमे पहले "Toolbar" को और उसके बाद "New Toolbar" को क्लिक कीजिये {चित्र-1}|
चित्र-1
  
अब अगले खुले विंडो में लेफ्ट साइड में कंप्यूटर को सेलेक्ट करें उसके बाद "Local Disk (c)" को क्लिक करें |
और फिर निचे "Select Folder" को क्लिक कर दें {चित्र-2}|
चित्र-2

हो गया काम ख़तम आप के कंप्यूटर के टास्कबार में "Local Disk (c)" जुड़ गया |